Ransomeware Attack: ये उपाय अपनाकर आप अपने सिस्टम को सुरक्षित रख सकते हैं

पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया मे सिर्फ एक ही नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा है Wannacry Ransomeware. इस वायरस ने पूरी दुनिया के 150 देशों में करीब 2 लाख कंप्यूटर्स को प्रभावित किया है। इसे अब तक का सबसे बड़ा वायरस अटैक भी माना जा रहा है। इस अटैक ने सारी दुनिया के Cyber Experts के माथे पर चिंता की लकीरें खीच दी है।
Best Free Wannacry Anti-Ransomeware Tools

असल में Wannacry एक ऐसा रैन्समवेयर है जो किसी भी कंप्यूटर में Entry करने के साथ हीं उसमे मौजूद सभी फाइलों को Encript कर देता है यानि Lock लगा देता है और फिर उन फाइलों को Decrypt यानि Unlock करने के बदले एक फिक्स रकम की माँग करता है। अगर आपने उसकी डिमांड की हुई रकम दे दी जो कि Bitcoin के जरिये देनी है, तो वो आपके फाइल को Decrypt कर देगा और अगर आपने उन हैकर्स की डिमांड नही मानी तो ये Ransomeware आपकी सारी फाइलें डिलिट कर देगा।



एक तरफ जहाँ पूरी दुनिया Digital हो रही है वहीं इस अटैक के कारण पूरी दुनिया में Digitization के दुष्परिणाम को लेकर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है। ये बहस तो चलती रहेगी। जैसा कि हम जानते हैं हर काम के अच्छे और बुरे परिणाम दोनों हो सकते हैं लेकिन सिर्फ बुरे परिणाम के कारण हम उसके अच्छे परिणाम को तो नकार नही सकते।

इस वायरस अटैक के साथ हीं पूरी दुनिया के साइबर एक्सपर्ट्स ने आगे इस तरह के अटैक से दुनिया के कंप्यूटर्स को सुरक्षित करने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया है। ऐसे में हम भी आपके लिए Wannacry जैसे रैन्समवेयर से आपके सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं।

कुछ फ्री टूल्स की मदद से आप अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रख सकते हैंआइये जानते हैं उन फ्री टूल्स के बारे में 



➤ Microsoft EMET
Best Free Wannacry Anti-Ransomeware Tools

माइक्रोसॉफ्ट हमेशा हीं अपने यूजर्स की Security के लिए कुछ न कुछ नया करता रहता है और इसलिए वो हर महीने नए सिक्युरीटी अपडेट भी जारी करता है। अगर आपके सिस्टम में ओरिजिनल Windows इंस्टॉल है तो आप उन सिक्युरीटी अपडेट्स को इंस्टॉल कर सकते हैं। इसी कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट ने  EMET (Enhanced Mitigation Experience Toolkit) 5.5 Toolkit लांच किया है जो विंडोज़ यूजर्स को Extra Defense Layer Add करने में मदद करता है।

➤ Avast Free Antivirus 2017
Best Free Wannacry Anti-Ransomeware Tools

जब भी हम किसी एंटीवायरस को डाउनलोड करते हैं तो वो 30 दिन का ट्रायल होता है उसके बाद वो हमसे एंटीवायरस परचेज करने को कहता है। लेकिन Avast एक ऐसा एंटीवायरस है जो हमें एक साल के फ्री सर्विस देता है बस उसकी शर्त ये होती है कि इंस्टॉल करने के 30 दिन के अंदर आपको अपनी ईमेल आईडी से उसे रजिस्टर करना होगा।



Avast एक बहुत हीं अच्छा एंटीवायरस है। इसके फ्री वर्जन में भी Virus Scanning, Malware Scanning और Suspicious URL Blocking जैसे फीचर्स मौजूद है जो कि एक आम यूजर की जरूरत होती है। वैसे भी सिस्टम में एंटीवायरस न होने से अच्छा है कि कोई फ्री वर्जन का एंटीवायरस रखा जाए जो इस तरह के हमले को कुछ समय तक रोक सकता है जिससे आपको तैयारी का मौका मिल जाएगा।

➤ Cybereason RansomFree
Best Free Wannacry Anti-Ransomeware Tools
यह एक फ्री Ransomeware Protection Tool है। यह किसी भी तरह की संदिग्ध Activities पर नजर रखता है और अगर कोई रैन्समवेयर हमारे सिस्टम में घुसपैठ करने या Encryption करने की कोशिश करता है तो उसे रोक देता है।

➤ Malwarebytes Anti-Ransomware Beta
Best Free Wannacry Anti-Ransomeware Tools

Internet Security की दुनिया में Malwarebytes एक बहुत हीं फेमस और भरोसेमंद नाम है। यह किसी भी तरह के Malware को Remove करने में सक्षम है। हालांकि कंपनी ने अब Anti-Ransomeware फीचर्स भी ऐड कर दिया है लेकिन ये अभी Beta Stage पर है यानि कि अभी इसकी Testing चल रही है लेकिन इस सॉफ्टवेयर के पूराने रिकॉर्ड को देखते हुए इसका Beta Version Install करने में भी कोई बुराई नही है।



➤ Trend Micro Lock Screen Ransomware Screen Unlocker
Best Free Wannacry Anti-Ransomeware Tools

यह एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है। इसकी मदद से आप रैन्समवेयर द्वारा लॉक किये गए स्क्रीन को भी Unlock कर सकते हैं। जब रैन्समवेयर हमारे सिस्टम को लॉक करता है तो यह सॉफ्टवेयर उसे Safe Mode में जाकर अनलॉक कर देता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सेफ मोड में अपनी जरूरी फाइलों का बैकअप बना सकते हैं।

➤ Kaspersky Anti-Ransomware Tool
Best Free Wannacry Anti-Ransomeware Tools

Kaspersky ने भी अपना Anti-Ransomware Tool लांच कर दिया है जो की पूरी तरह से Free है और यह रैन्समवेयर ब्लॉकर के तौर पर काम करता है। इसकी एक कमी है वो ये कि ये होम यूजर्स से ज्यादा Small और मीडियम बिजनेस पर फोकस करता है

आपको ये जानकारी कैसी लगी? इस बारे में कमेन्ट कर के जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए जिससे लोगों को Ransomware से बचाव के बारे में पता चल सके और वो अपने सिस्टम की सुरक्षा कर सकें हमारे सभी पोस्ट को अपने Inbox में पढ़ने के लिए हमें Subscribe जरुर करें

Isey Bhi Padhein




loading...
Previous
Next Post »