Domain Register Kaise Kare

Domain Register Kaise Kare

दोस्तों, आपने अभी तक ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना सीखा है। आज मै आपको Domain रजिस्टर कैसे करें, इस बारे में बताउँगा।

दोस्तों, डोमेन रजिस्टर करते ही हमारा ब्लॉग, वेबसाईट बन जाता है। डोमेन रजिस्टर करने के लिए हमे सबसे पहले किसी Domain Selling वेबसाईट पर खुद को रजिस्टर करना पड़ता है और फिर वहाँ से अपने पसन्द का डोमेन (अगर Available रहा तो) खरीदते हैं।




वैसे तो Domain Selling वेबसाईट बहुत सारी है लेकिन उनमे से सबसे फेमस नाम है Godaddy.com का। आज मै इस पोस्ट के जरिये आपको बताउँगा कि Godaddy पर डोमेन कैसे रजिस्टर करते हैं।

आप चाहे तो किसी दूसरी Domain Selling वेबसाईट से डोमेन रजिस्टर कर सकते हैं, ये पूरी तरह से आपकी मर्जी पर निर्भर करता है लेकिन डोमेन रजिस्टर करने का Process एक जैसा ही रहेगा।

डोमेन कैसे खरीदें


डोमेन खरीदने से पहले यहाँ लिखे गए सारे Steps को ध्यान से पढिए।

Step #1 सबसे पहले Godaddy कि साईट पर जाएं।

Step #2 अगर आपने पहले से Godaddy पर अकाउंट बना रखा है तब आप वहाँ Sign In पर क्लिक करेंगे और अगर अकाउंट नही है तो Create My Account पर क्लिक करेंगे।

Domain Register Kaise Kare


Step #3 Create My Account  पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे नीचे दी गई जानकारी भरना है।

Domain Register Kaise Kare



 #1  पहले  बॉक्स मे आपको अपना ई-मेल आईडी डालना है। 

#2 अब आप अपने Godaddy अकाउंट के लिए यूजरनेम चुनिये। यूजरनेम 5-30 शब्दों का होना चाहिए। इस यूजर नेम से ही आप अगली बार  Godaddy पर Login कर पाएंगे। 

#3  तीसरे बॉक्स मे पासवर्ड डालना है। पासवर्ड कम से कम 9 शब्दों का     होना चाहिए। और वो नम्बर और Latter से मिल कर बना होना चाहिए जिसमे कम से कम एक Latter Capital होना चाहिए। इसके साथ ही  पासवर्ड के शुरू या अंत मे Space नही होना चाहिए।

#4  चौथे बॉक्स मे आपको चार नम्बर का पिन सेट करना है और ये पिन   आपको याद रखना होगा। जब भी आप Godaddy के कस्टमर केयर को फोन करेंगे तो आपसे ये पिन नम्बर पूछा जाएगा।


बधाई हो, अब आपका Godaddy पर अकाउंट बन चुका है।






Step #4 अब आप Godaddy मे Login करिये। Login करते ही Home Page पर आपको सर्च बॉक्स दिखेगा। 



Domain Register Kaise Kare


उसमे आपको अपने वेबसाईट का वो नाम डालना है जो आप रजिस्टर करना चाहते हैं। अगर वो डोमेन किसी और ने रजिस्टर कर लिया होगा तो वो आपको नही मिलेगा।

Step #5 अगर आपके पसन्द का डोमेन मिल जाए तो सबसे पहले आप उस डोमेन का Spelling चेक करें, फिर उसका Price चेक करें, उसके बाद उसे Select कर के Continue To Cart पर क्लिक कर दें।

Domain Register Kaise Kare


Step #6 अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपको कई ऑफर दिये जाएंगे जैसे वेब होस्टिंग, एंटीवायरस, ई-मेल इत्यादि। इन सभी को छोड़कर सबसे नीचे जाइए। वहाँ आपको Continue To Cart बटन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दीजिए।

Domain Register Kaise Kare

Domain Register Kaise Kare
Domain Register Kaise Kare
Step #7 अब अगले पेज मे आपका डोमेन और उसकी डिटेल दिखेगी। आप कितने साल के लिए डोमेन रजिस्टर करना चाहते हैं, Drop Down Menu से उतना साल Select कर लें। साल के हिसाब से आपका जो Amount बनता है उसमे टैक्स जोड़ कर आपको टोटल Amount दिखने लगेगा।

Domain Register Kaise Kare


सब कुछ अच्छे से चेक करने के बाद Proceed To Checkout पर क्लिक कर दें।

Step #8 अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, पता, मोबाईल नम्बर ये सब भरना है।

Domain Register Kaise Kare


Step #9 अब पेमेंट किस Method से करना है (क्रेडिट या डेबिट कार्ड से या नेट बैंकिंग से) ये Select करें और Continue बटन पर क्लिक कर दें।

Domain Register Kaise Kare


Step #10 अगले पेज पर आपके द्वारा भरी गई पूरी डिटेल दिखेगी, उसे अच्छे से चेक कर लें। अपने डोमेन की Spelling फिर से चेक करें, Total Amount कितना Pay करना है ये भी देख लें और अपनी पेमेन्ट डिटेल (क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग) भरें और Make Payment बटन पर क्लिक करें।


Domain Register Kaise Kare


Step #11 अपनी Contact Detail भरें और Payment Method Select कर के उसका डिटेल भरें और Make Payment पर क्लिक कर दें।

Step #12 अब आप अपने बैंक की साईट पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको पेमेन्ट करना है। Payment Complete होते ही आप Godaddy की साईट पर पहूँच जाएंगे।

एक बार फिर से आपको बधा, अब आपका डोमेन रजिस्टर हो चुका है।

अपना डोमेन कैसे देखें

#1 अपना डोमेन देखने के लिए उपर अपने Username पर क्लिक करें
#2 Manage My Domain पर क्लिक करें।


Domain Register Kaise Kare


क्लिक करते ही आपके द्वारा रजिस्टर की गई डोमेन की लिस्ट आ जाएगी।

दोस्तों, ये तो था डोमेन रजिस्टर करने का Process. अपने अगले पोस्ट मे मै बताउंगा कि डोमेन को ब्लॉगर मे कैसे एड करते हैं।

आपको ये पोस्ट कैसा लगा इस बारे मे कमेंट कर के जरूर बताइयेगा। कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट और ई-मेल के जरिये मुझे जरूर बताइयेगा और हमारे सभी पोस्ट को अपने ई-मेल मे पाने के लिए हमे सब्सक्राईब करना मत भुलियेगा। धन्यवाद। 

Isey Bhi Padhein




loading...
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Elect Guru
admin
March 16, 2017 at 2:06 PM ×

Aapne achchha kiya ki ye post bhi daal hi diya, kuchh samay baad jab main .com purchase karunga to aapka ye post hi mere kaam aayega.

Congrats bro Elect Guru you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar
Thanks for your comment