Free Custom Domain For Blogger


हैल्लो दोस्तों, एक बार फिर आपका स्वागत है मेरे नये पोस्ट मे। अभी तक मैने आपको Adsense के पोस्ट के बारे मे बताया। आज आपको मै बताउंगा कि अपने ब्लॉग के लिए बिल्कुल फ्री कस्टम डोमेन यानि खुद का डोमेन कैसे सेट करते हैं।




दोस्तों, कई वेबसाईट हमे फ्री मे कस्टम डोमेन यूज करने की सुविधा देती है जिसके लिए हमे एक पैसा नही देना होता है। उन्ही मे से एक है dot.tk  वेबसाईट।  Dot.tk वेबसाईट पर रजिस्टर कर के आप फ्री का डोमेन जैसे .tk, .ml इत्यादि यूज कर सकते हैं। 

आपको dot.tk डोमेन कुछ अजीब सा लगेगा लेकिन आप ये सोचिए कि किसी को जब आप अपने ब्लॉग/वेबसाईट का लिंक देंगे तो उसमे blogspot.in की जगह .tk लिखा होगा तो सामने वाला ये सोचेगा कि ये भी .com जैसा ही कोई डोमेन है और दिया गया लिंक किसी वेबसाईट का है।




आइये जानते है कि अपना 


कस्टम डोमेन कैसे सेट करे
(How To Set Custom Domain)

सबसे पहले अपने ब्राउजर मे www.dot.tk टाइप कर के ये साईट खोलिए। अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे एक सर्च बॉक्स होगा जिसके सामने Check availability लिखा होगा। आपको जो डोमेन चेक करना है वो उस बॉक्स मे टाईप कर दीजिए और चेक पर क्लिक कर दीजिए।

Free Custom Domain For Blogger




चेक पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ रिजल्ट आएगा जिसमे सबसे पहले .tk, उसके बाद .ml इत्यादि डोमेन लिखे नजर आ रहे होंगे और उनके ठीक सामने उनका प्राइस USD 0.00 लिखा हुआ होगा यानि की वो बिल्कुल फ्री है।

Free Custom Domain For Blogger


अब आपको Get It Now पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही वो बटन ग्रीन हो जाएगा और वहाँ Selected लिखा नजर आने लगेगा।

Free Custom Domain For Blogger


अब उसके ठीक उपर देखिये, वहाँ Checkout लिखा होगा। Checkout पर क्लिक करने पर आप अगले पेज पर पहुँच जाइएगा।

अगले पेज पर आपको सबसे पहले Period पर क्लिक कर 12 Month सेलेक्ट करना है, उसके बाद  Use DNS पर क्लिक करिये।



Use DNS पर क्लिक करते ही आपके सामने Use Freenom DNS Service लिखा आएगा और नीचे Host Name और उसके सामने IP Address लिखा आएगा।

अब आप उसे वैसे ही छोड़कर दूसरे टैब मे Blogger में login करिये और Setting >> Basic >> Publishing मे जाकर +Set up a third-party URL for your Blog पर क्लिक करिये।

Free Custom Domain For Blogger


अब Blog Address मे http:// के बाद अपने कस्टम डोमेन (जो आपने dot.tk पर रजिस्टर किया है) टाईप कर दीजिए। कस्टम डोमेन इस फॉर्मेट www.abc.tk में टाईप करना है। उसके बाद सेव बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Free Custom Domain For Blogger


सेव करते ही आपके सामने इमेज मे दिखाया गया एरर आएगा। 

Free Custom Domain For Blogger


अब आपको Setting Instructions पर क्लिक करना है। उस पर क्लिक करते ही आपके सामने गूगल का Use a Custom Domain पेज खुल जाएगा।

Free Custom Domain For Blogger

उस पेज पर जब आप नीचे की तरफ जाएंगे, वहाँ आपको Set Up Your Domain With Your Blog लिखा दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही वो expand हो जाएगा और उसमे नीचे 4 IP Address लिखे नजर आएंगे।

अब आप पहला IP Address कॉपी कर के Dot.tk पर वेबसाईट पर जाइए और वहाँ पहले IP Address बॉक्स मे पेस्ट कर दीजिए। फिर दूसरे IP address को कॉपी कर के उसे भी dot.tk पेज पर IP बॉक्स मे पेस्ट कर दीजिए और Continue पर क्लिक कर दीजिए।

Free Custom Domain For Blogger

अगले पेज पर आपको अपना इमेल आईडी डाल कर Verify My Email Address पर क्लिक करना है। अब दूसरे टैब मे अपना जीमेल आइडी खोलिए और इनबॉक्स मे आए हुए वेरिफिकेशन मेल पर क्लिक करिये। मेल के अन्दर एक लिंक होगा उसे क्लिक करिये, आपकी आइडी वेरिफाई हो जाएगी।

Free Custom Domain For Blogger

वेरिफाई होते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको नीचे दिये गए डिटेल भरने है। आपको समझाने के लिए  फॉर्म मे मैने अपने डिटेल भरा है लेकिन जब आप अपना रजिस्ट्रेशन करियेगा तो अपनी डिटेल भरियेगा।

Free Custom Domain For Blogger








उसके बाद Complete order पर क्लिक करते ही आपको Order Confirmation का मैसेज आएगा और आपका ऑर्डर नम्बर भी दिखेगा। अब आपको Click Here to Go to your client area पर क्लिक करना है।

वहाँ आपको अपने यूजर आइडी से लॉगिन करना है। लॉगिन के बाद Services >> My Domain मे जाना है।

Free Custom Domain For Blogger


वहाँ आपको आपका डोमेन दिखेगा और उसके सामने आपका रजिस्ट्रेशन नम्बर और एक्सपायरी डेट भी दिखेगा। वहाँ आपको Manage Domain पर क्लिक करना है।

Free Custom Domain For Blogger


Manage Domain >> Manage Freenom DNS पर क्लिक करना है।

आपके सामने नीचे दिये गए फॉर्म जैसा पेज खुल जाएगा। वहाँ +More Records पर क्लिक करिये। ऐसा करते ही एक और रिकॉर्डस बॉक्स खुल जाएगा।

उसे वैसा ही छोड़कर आप ब्लॉगर मे जाइए और वहाँ Setting >> Basic मे www & ghs.google.com लिखा होगा, वो बिल्कुल वैसा ही dot.tk साईट पर लाकर पेस्ट कर देना है जैसा कि नीचे इमेज मे दिखाया गया है।


Free Custom Domain For Blogger



सब करने के बाद save changes पर क्लिक कर दीजिए। अब आपका DNS सेव हो चुका है।

अब Blogger मे जाकर वहाँ भी save कर दीजिए। 

Save करने के बाद वहाँ आपके ब्लॉग के आगे Redirect और डोमेन के आगे Edit लिखा आएगा। आपको Edit पर क्लिक करना है। वहाँ आप देखेंगे कि आपके डोमेन के ठीक नीचे एक बॉक्स बना हुआ है जिसके आगे Redirect.... लिखा हुआ है, आपको उस बॉक्स को टिक (✔) करके Save कर देना है।


5 मिनट बाद दूसरे टैब मे अपना ब्लॉग ओपेन कर के देखिए, आपका ब्लॉग नए लिंक पर redirect होने लगेगा। 

आपको आज का पोस्ट कैसा लगा? पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो मुझे कमेंट कर के या ई-मेल के जरिये जरुर बताइयेगा। मुझे ई-मेल करने के लिए पेज पर विजिट करें। धन्यवाद।

Isey Bhi Padhein




loading...
Previous
Next Post »

4 comments

Click here for comments
Elect Guru
admin
March 13, 2017 at 8:05 AM ×

Rahul bhai, kaafi kaam ki jankari hai. Kam-se-kam 1 saal to free use kar hi paaunga. Lekin main janna chahta hoon ki kya (dot)tk ke alawe bhi koi aur free domain hai? Yadi hai please bataiye. Aur ho sake to us register karne ke tarika bhi bataiyega.

Reply
avatar
Admin
admin
March 15, 2017 at 11:04 AM ×

Aisi bahut sari sites hai jo free domain deti hai lekin dot.tk site par hi kai sare custom domain jaise .tk, .ml, .ga available hai isliye aap chahe to ek saal baad unme se hi kisi ko select kar sakte hai. waise mai is tarah ki dusri sites ke list jaldi hi is post me add kar dunga.

Reply
avatar
Admin
admin
March 15, 2017 at 11:05 AM ×

Kuch samay pahle aapne mujhse pucha tha ki .com domain kaise setup karte hain. Mera agla post isi par hoga or us post ke sath hi ye blog bhi website me convert kar dunga. matlab is site ka new address hoga www.internethindime.com

Reply
avatar
Anonymous
admin
March 15, 2017 at 8:49 PM ×

Aapka blog website mein convert ho jaaye, ye to aur bhi achchhi baat hai. Aap .com wala post bhi daaliye, jaankari kke liye main usey bhi jaroor padhunga lekin abhi to kuchh mahine ab .tk hi use karunga.

Reply
avatar
Thanks for your comment