Janiye Jio Prime Membership Offer Kya Hai?

Jio Prime Membership Offer

जियो!!!! ये एक ऐसा नाम है जिसने 6 महीने मे देश के सभी टेलिकॉम कंपनियों को हिला कर रख दिया। ये टेलिकॉम कंपनियाँ 1 जीबी डाटा के लिए 250-300 रूपये लेती थी लेकिन जियो ने आते ही न सिर्फ डाटा बल्कि कॉल भी फ्री कर दिया।

कॉल और डाटा फ्री करते ही देश मे एक तुफान सा आ गया। हर कोई जियो लेने के लिए दौड़ पड़ा। इस स्थिति से निपटने के लिए दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने-अपने डाटा का रेट कम किया और जियो को टक्कर देने के लिए कम कीमत पर कई सारे नये ऑफर भी लांच किये। 

लेकिन लोगों का झुकाव अभी भी जियो की तरफ बढता ही जा रहा है। जियो की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने Happy New Offer को 31 दिसम्बर से बढाकर 31 मार्च 2017 तक कर दिया है।





What is Happy New Offer?
हैप्पी न्यू ऑफर क्या है?

हैप्पी न्यू ऑफर के तहत जियो यूजर को रोज 1 GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिलता है। यही नही 1GB 4G डाटा खत्म होने पर स्लो स्पीड मे भी डाटा मिलता रहेगा यानि डाटा पैक डलवाने की कोई जरूरत नही है। 

जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने 21 फरवरी 2017 को एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया था कि जियो के यूजर्स की संख्या 100 मिलियन यानि 10 करोड़ पार कर गई है। 

इस अवसर पर मि. अंबानी ने जियो प्राइम का ऐलान किया। बहुत लोग अभी भी जियो प्राइम मेम्बरसिप के बारे मे नही जानते हैं या अभी तक उसे ठीक से समझ नही पाएं हैं। 





लोगों को जियो प्राइम के बारे मे समझाने के लिए हम इस पोस्ट को प्रश्नोत्तरी के तौर पर पेश करेंगे। ज्यादा देर नही करते हुए आइये जानते है -

प्रश्न 1: जियो प्राइम क्या है?

उत्तर: जियो प्राइम, जियो की मेम्बरसिप ऑफर (Membership Offer) है। वो सभी यूजर्स जो अभी जियो से जुड़े हुए है या 31 मार्च 2017 से पहले जियो से जुड़ेंगे वो सभी जियो प्राइम मेम्बरसिप ले सकते हैं।

प्रश्न 2: जियो प्राइम मेम्बरसिप लेने के लिये क्या करना पड़ेगा?

उत्तर: जियो प्राइम मेम्बरसिप लेने के लिये आपको अपने जियो नम्बर को 99 रूपये से रिचार्ज करना होगा। ये रिचार्ज आप My Jio App या जियो की वेबसाईट www.jio.com या जियो के Authorized स्टोर पर जाकर भी कर सकते है।

Jio Prime Membership Offer

प्रश्न 3: जियो प्राइम मेम्बरसिप कौन-कौन लोग ले सकते हैं?

उत्तर: हर वो जियो यूजर जो 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ेगा, वो जियो प्राइम मेम्बरसिप ले सकता है।

प्रश्न 4: जियो प्राइम मेम्बरसिप लेने से हमे क्या फायदा होगा?

उत्तर: जियो प्राइम मेम्बरसिप लेने से हमे 31 मार्च 2018 तक 303 रूपये के रिचार्ज पर रोज 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस मिलेगा और 10,000 रूपये तक के प्रीमियम एप्प भी फ्री मे यूज कर सकते हैं। 

रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन की होगी यानि अगर आप 1 अप्रैल को 303 रूपये से अपने जियो नम्बर को रिचार्ज करते हैं तो आप उपर बतायी गई सभी सुविधा 28 अप्रैल के रात 12 बजे तक उठा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेते रहने के लिए आपको 29 अप्रैल को फिर से 303 रूपये से रिचार्ज करना होगा।





प्रश्न 5: अगर मै जियो प्राइम मेम्बरसिप नही लेता हूँ तो क्या होगा?

उत्तर: 31 मार्च 2018 तक जियो प्राइम मेम्बरसिप नही लेने पर आप जियो द्वारा मिलने वाले सुविधाओं का लाभ नही ले पाएंगे। प्राइम मेम्बर नही बनने पर आपको 303 रूपये के रिचार्ज पर 28 दिनो के लिए अनलिमिटेड कॉल मिलेगा लेकिन डाटा सिर्फ 2.5 जीबी मिलेगा। इसके अलावा आपको प्रीमियम एप्प की सुविधा भी नही मिलेगी।

प्रश्न 6: मैं जियो यूजर नही हूँ लेकिन जियो ज्वाइन करना चाहता हूँ। मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर: अगर आपने अभी तक जियो सिम नही लिया है तो 31 मार्च 2017 तक जियो सिम ले लें। जियो के नए ऐलान के बाद 4 मार्च 2017 के बाद जियो ज्वाइन करने वाले यूजर्स को हैप्पी न्यू ऑफर का लाभ लेने के लिए उसी वक्त जियो प्राइम मेम्बरसिप के तहत 99 रूपये से अपने जियो नम्बर को रिचार्ज करना जरूरी है। 


प्रश्न 7: क्या मैं अपना नम्बर जियो में पोर्ट करा सकता हूँ?

उत्तर: जी हाँ। Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) के गाइडलाइंस के अनुसार आप किसी भी नेटवर्क मे पोर्ट करा सकते हैं, यहाँ तक कि जियो मे भी।

प्रश्न 8: जियो मे पोर्ट कराने पर मुझे क्या Benefit मिलेगा?

उत्तर: अगर आप 31 मार्च 2017 तक जियो मे पोर्ट करा लेते हैं तो आप भी जियो के प्राइम मेम्बर बन कर 1 अप्रैल से जियो के सारे ऑफर का लाभ ले सकते हैं।





प्रश्न 9: जियो में पोर्ट कराने के लिए मुझे क्या करना होगा?

उत्तर: जियो मे पोर्ट कराने के लिए सबसे पहले आपको पोर्ट नम्बर लेना होगा। पोर्ट नम्बर लेने के लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज मे जाकर Port (अपना 10 डिजिट का मोबाइल नम्बर) टाइप कर के 1900 पर सेंड कर दें। कुछ ही सेकेंड मे आपको आपका पोर्ट नम्बर मिल जाएगा। जैसे (PORT 1234567891)

पोर्ट नम्बर लेकर आप अपने नजदीकी जियो स्टोर पर अपने आधार कार्ड और एक फोटो लेकर जाएं। वहाँ जरूरी Verification के बाद आपको जियो का पोर्ट सिम मिल जाएगा और 7-10 दिन मे आपका नम्बर जियो मे कन्वर्ट हो जाएगा।

प्रश्न 10: जियो सिम लेने के बाद My Jio App Install करना जरूरी है?

उत्तर: जी हाँ। जियो सिम लेने के बाद My Jio App, Install करना जरूरी है क्यूँकि My Jio App मे जाकर आपको अपनी जियो नम्बर से आईडी बनानी होगी और फिर उस आईडी को Verify कर के My Jio App मे Login कर के आप अपना डाटा यूजेस और कॉल डिटेल चेक कर सकते हैं।

अगर आप जियो एप्प नही डाउनलोड करते हैं तो आपको जियो की वेबसाईट पर जाकर अपनी आईडी बनानी पड़ेगी।

Jio Prime Membership Offer

प्रश्न 11: जियो प्राइम मेम्बरशिप लेने पर मुझे कौन-कौन से एप्प मिलेंगे?

उत्तर: जियो प्राइम मेम्बरशिप लेने पर आपको नीचे दिये गए एप्प मिलेंगे

  1. Jio TV: इस एप्प पर आप अपने पसंद के टीवी प्रोग्राम बिल्कुल लाईव देख सकते हैं।
  2. जियो सिनेमा: इस एप्प पर आप कोई भी मूवी देख सकते हैं इसके अलावा आप अपने पसंद के विडियो देखने की डिमांड भी कर सकते हैं।
  3. जियो म्युजिक: इस एप्प पर आप अपने पसंद के म्युजिक सुन सकते हैं।
  4. जियो मैग्स: इस एप्प पर आप अपने पसंद के Magazines पढ सकते हैं।
  5. जियो एक्सप्रेस न्यूज: इस एप्प पर आपको न्यूज मिलेगा।
  6. जियो क्लाउड: इस एप्प के जरिये आप अपने कोई भी फाइल को क्लाउड यानि इंटरनेट पर रख सकते हैं। ऐसा करने पर आपको अपनी फाइल को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए पेन ड्राइव की जरूरत नही पड़ेगी। इसके अलावा आप दूर बैठे अपने मित्र को उस फाइल का लिंक भी दे सकते हैं जिससे वो जब चाहे, फाइल डाउनलोड कर सकता है। जियो क्लाउड आपको 5 जीबी की स्टोरेज देगा।
  7. माय जियो एप्प: इस एप्प से आप अपने जियो अकाउंट्स को मैनेज कर सकते हैं।



प्रश्न 12: अगर मै 31 मार्च के पहले 303 रूपये से रिचार्ज कर लूँ तो क्या मेरा फ्री बेनेफिट खत्म हो जाएगा?

उत्तर: जी नही। अगर आप 31 मार्च 2017 से पहले 303 रूपये का रिचार्ज कर लेते हैं तो भी आपके फ्री बेनेफ़िट पर कोई असर नही पड़ेगा। अगर आप 31 मार्च से पहले 303 रूपये का रिचार्ज कर लेते हैं तो 1 अप्रैल से ये रिचार्ज एक्टिवेट हो जाएगा जिसकी वैलिडिटी 28 अप्रैल तक रहेगी। 

दोस्तों, ये था जियो से संबंधित कुछ जरूरी बातें जो आप सभी को जाननी चाहिए। ये सभी बातें जियो वेबसाईट के FAQ (Frequently Asked Questions) के आधार पर लिखा गया है। 

उम्मीद करता हूँ आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा। पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव तो तो मुझे कमेंट कर के या ई-मेल कर के जरूर बतायें। हमारे नये पोस्ट को अपने इनबॉक्स मे पाने के लिए हमे सब्सक्राईब करना ना भुलें। धन्यवाद!!!!

  


Isey Bhi Padhein




loading...
Previous
Next Post »

3 comments

Click here for comments
Elect Guru
admin
March 18, 2017 at 12:18 AM ×

Rahul Bhai, aapne tech news share karna start karke bahut hi achchha kiya hai. Lekin yahan par main aapse ek sawal poochhnq chahunga ki jaise ki aaj din mein hi mera one GB high speed data khatm ho gaya jisse ki speed slowho gayat o kya jio movie app bhi slow speed mein kaam karega ya fir full speed mein? Isi doubt kewajah SE Maine abhi tak koi jio app install nahin kiya hai?

Reply
avatar
Admin
admin
March 18, 2017 at 12:57 AM ×

1 Gb 4G data khatm hote hi speed 128 kbps ho jati hai or ye speed sabhi ke liye hai, chahe aap Jio TV dekho ya Movie App...lekin aapke liye ek achchi khabar ye hai ki Happy New Offer yani abhi jo current offer chal raha hai usme aap raat ke 2 baje se subah ke 5 baje tak unlimited 4G data use kar sakte hain. lekin ye benefit bhi 31 march tak hi hai..

Reply
avatar
Elect Guru
admin
March 18, 2017 at 12:26 PM ×

Haan, main to isi time mein downloading/uploading ka kaam karta hoon. 1 GB to mera aise hi khatm ho jaata hai. Aur raat mein us time mein to main ek baar mein 8 GB tak download kar chuka hoon. Bas itna shure nahin tha ki Jio apps mein bhi wahi speed chalegi ya full speed hamesha. Aur aapne mere is doubt ko door kar diya. Thanks....

Reply
avatar
Thanks for your comment