BHIM एप्प को कैसे यूज करें, पूरी जानकारी हिन्दी में

BHIM App kaise use kare jankari hindi me

दोस्तों, ऑनलाइन ट्रंजैक्शन को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने BHIM (Bharat Interface For Money) एप्प को लांच किया था। लेकिन उस वक्त किसी ने इस एप्प को ज्यादा भाव नही दिया था लेकिन Easy To Use होने के कारण धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढने लगी।


अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नागपुर में आधार से जुड़े भीम पेमेंट के एक ऐसे सिस्टम का उद्घाटन किया है जिसके आगे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की भी चमक फीकी पड़ गई है। इसके जरिए अब कोई भी व्यक्ति सिर्फ अंगूठा लगाकर अपने अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकता है, यानी कैशलेस डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनने के लिए अब ना तो मोबाइल फोन की जरूरत है ना ही इंटरनेट की और ना ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड की।


इसे भी पढ़ें:- मोबाईल फ़ोन खरीदते हीं करें ये काम, नही तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया भीम ऐप पहले से ही जबरदस्त लोकप्रिय हो चुका है और करोड़ों लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। आधार बेस्ड पेमेंट से जुड़ने के बाद माना जा रहा है कि इसमें दिन दोगुनी रात चौगुनी प्रगति होगी। 

इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक और बात कहा कि अब भीम ऐप डाउनलोड करने और इसे दूसरों को रेफर करने पर सरकार कैशबैक और बोनस भी देगी।

आइए जानते हैं उन खासियतों के बारे में जिसकी वजह से भीम सभी ई वॉलेट, Paytm और डेबिट क्रेडिट कार्ड से हट कर है :- 




#01. BHIM यानि Bharat Interface For Money को भारत सरकार का नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) चलाता है। यानी भारत सरकार का एप होने की वजह से आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं. भीम ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसका बेहद सरल होना। सिर्फ 2 MB के इस ऐप को कुछ सेकंड के भीतर ही Android या आईफोन में डाउनलोड किया जा सकता है। 

इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पहली बार इसे इस्तेमाल करने वाला भी आसानी से इसे समझ सकता है। भीम ऐप इस्तेमाल करने के लिए जरूरी सिर्फ यह है कि आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हो। फिलहाल भीम ऐप को सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट के साथ जोड़ा जा सकता है।


#02. Google Play Store से भीम ऐप डाउनलोड करने के बाद पहली बार इसे एक्टिवेट करने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास आपका डेबिट कार्ड मौजूद हो। ऐप डाउनलोड करते ही आपको 4 डिजिट का नंबरों वाला एक पासवर्ड बनाना पड़ता है। उसके बाद डेबिट कार्ड पर दी गई जानकारी डालनी पड़ती है। भीम ऐप को हिंदी अंग्रेजी के अलावा तमाम भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। 


इसे भी पढ़ें:- BHIM APP क्या है? जानिए उसके यूज से जुड़ी ख़ास बातें

पैसे के लेनदेन के लिए एक और पासवर्ड बनाना पड़ता है. यह पासवर्ड भी चार अंको का होना चाहिए लेकिन यह ऐप खोलने के पासवर्ड से अलग होना जरूरी है. यानी पूरी सुरक्षा के लिए भीम ऐप में दो पासवर्ड है. पहला पासवर्ड भीम ऐप को खोलने के लिए और दूसरा पासवर्ड पैसे का लेनदेन करने के लिए. यानी अगर आप मोबाइल फोन को लॉक करने के लिए बनाए गए पासवर्ड को जोड़ लें तो भीम ऐप में तीन लेयर की सुरक्षा हो गई. 


इसे भी पढ़ें:- अगर आपके मोबाईल में भी ये एप्स इनस्टॉल है तो आज हीं रिमूव कर दें

#03. भीम ऐप की सबसे खास बात यह है कि इससे लेनदेन करने के लिए आप को किसी को भी अपना नाम, अपना बैंक, और यहां तक कि अपना बैंक अकाउंट नंबर भी बताने की जरूरत नहीं है। पैसे का लेनदेन 24 घंटे में कभी भी और छुट्टी के दिन भी हो सकता है. पैसे का लेनदेन भीम ऐप के जरिए बिल्कुल मुफ़्त है.

#04. भीम ऐप को एक्टिवेट करने के बाद ईमेल की तरह आपका एक यूपीआई एड्रेस बन जाता है. आम तौर पर यह फोन नंबर @ यूपीआई होता है जैसे 9100000001@upi. आप चाहें तो इसे बदल कर अपनी मर्जी का UPI एड्रेस भी बना सकते हैं। किसी से भीम ऐप के जरिए लेनदेन करने के लिए सिर्फ यही एड्रेस बताना जरूरी है जो कि आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। 




अगर आप भीम ऐप के जरिए किसी को पैसा भेजना चाहते हैं और दूसरा व्यक्ति भी भीम ऐप एक्टिवेट कर चुका है तो सिर्फ उसका फोन नंबर डालते ही आप उसे वेरीफाई कर सकते हैं। भीम ऐप के भीतर फोन नंबर डालते ही उस व्यक्ति का नाम आ जाए तो इसका मतलब है कि उसने भीम ऐप एक्टिवेट कर रखा है।

#05. अब सरकार ने भीम के साथ आधार को भी जोड़ दिया है. यानि किसी व्यक्ति ने अगर अपना भीम ऐप शुरू नहीं किया है लेकिन उसका आधार कार्ड उसके Bank के अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ है तो आप आधार नंबर डालकर उसे पैसा भेज सकते हैं। गैस की सब्सिडी बैंक अकाउंट से जुड़े होने की वजह से अब ज्यादातर लोगों ने अपना आधार बैंक से जुड़वा लिया है।


इसे भी पढ़ें:- व्हाट्सएप्प स्टेटस लिख कर कमाएं REAL MONEY

#06. दूसरे ई वैलेट से भी इस मायने में अलग है कि यहां आपको खर्च करने के लिए पहले से किसी वॉलेट में पैसे डालने की जरूरत नहीं है. पैसा खर्च करते वक्त सीधे आपके बैंक अकाउंट से निकलता है और दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है। Paytm जैसे ई-वॉलेट में जो पैसा आप डालते हैं उस पर आपको कोई इंटरेस्ट नहीं मिलता। लेकिन भीम से पैसा क्योंकि सीधे आपके बैंक अकाउंट में जाता है इसीलिए जो भी पैसा आपके बैंक अकाउंट में आता है उस पर आपको इंटरेस्ट भी मिलता है.

#07. भीम ऐप के जरिए आप क्यू आर कोड भी बना सकते हैं. इसका प्रिंट आउट निकाल कर दुकानदार अपने दुकान पर चिपका सकते हैं। जिस व्यक्ति को पेमेंट करनी है वह सीधे इस क्यू आर कोड को स्कैन कर सकता है और तुरंत ही पेमेंट कर सकता है।


#08. भीम ऐप के जरिए किसी को पैसा भेजने के अलावा आप किसी से पैसा मांग भी सकते हैं। मांगे गए पैसे की रिक्वेस्ट उस व्यक्ति के भीम ऐप पर जाती है और अगर वह व्यक्ति अपना पासवर्ड डालकर उसे ओके कर दे तो पैसा फौरन आपके अकाउंट में आ सकता है. जैसे कई दोस्त मिलकर अगर कहीं साथ में पार्टी करते हैं तो एक व्यक्ति वहां पेमेंट करके बाकी लोगों से अपने अपने हिस्से की पेमेंट भीम के जरिए मांग सकता है।


इसे भी पढ़ें:- BEST APPLOCK FOR ANDROID

#09. एक बार किसी का भीम मे रजिस्ट्रेशन हो जाए तो फिर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट की जा सकती है. यहां तक कि स्मार्टफोन की जरूरत भी नहीं है. इसके लिए *99# डायल करके सारे ऑप्शन खुद ब खुद आ जाते हैं.

#10.प्रधानमंत्री ने जिस आधार पेमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया है उसके बाद दुकानदार को पैसे देने के लिए ग्राहक के लिए यह जरुरी नहीं है कि उसके पास भीम ऐप भी हो। अगर उसका आधार नंबर उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो ग्राहक अपना अंगूठा लगाकर दुकानदार को पेमेंट कर सकता है। लेकिन उसके लिए दुकानदार को अपने पास एक बायोमेट्रिक मशीन रखना होगा जिसमें अंगूठे का निशान लिया जा सकता है।

दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी, इस बारें में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताएँ। धन्यवाद!!

Isey Bhi Padhein




loading...
Previous
Next Post »