Reliance Jio Summer Surprise जानें क्या है पूरा ऑफर?

Reliance Jio Summer Surprise Offer

दोस्तों, आज Reliance Jio किसी परिचय का मोहताज नही रह गया है। कल तक हर कोई पूछ रहा था कि 31 मार्च 2017 के बाद जियो का क्या होगा? क्या लोग रिचार्ज कराएंगे या सिम बन्द कर देंगे। यहाँ तक कि जियो के फ्री ऑफर खत्म होने को लेकर लोगों ने जोक्स और विडियो भी बना कर सोशल साइट्स पर शेयर करने लगे थे।




हम सभी जानते हैं कि जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च 2017 को खत्म होने वाला था लेकिन उससे पहले ही मुकेश अंबानी ने जियो प्राइम ऑफर दे दिया। प्राइम ऑफर के तहत हमे 99 रूपये से रिचार्ज कराना था उसके बाद हर 28 दिन पर 303 या अधिक के रिचार्ज पर हमे हैप्पी न्यू ईयर ऑफर वाली सुविधा फिर से मिलने लगती।

जियो के फ्री ऑफर खत्म होने की चर्चाओं के बीच 31 मार्च 2017 को रिलायंस जियो के चेयरमैन मि. मुकेश अंबानी ने सभी को सरप्राइज देते हुए Jio Summer Surprise Offer की घोषणा कर दी। इस ऑफर के घोषणा के साथ ही सभी जियो यूजर्स मे खुशी की लहर दौड़ गई।




➤ ऑफर पे ऑफर (Offer Pe Offer)

पहले जियो ने वेलकम ऑफर दिया जिसके तहत यूजर्स को रोज 4 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल मिला। ये ऑफर 31 दिसंबर 2016 को खत्म हुआ।

उसके बाद 1 जनवरी 2017 से हैप्पी न्यू ईयर ऑफर आया, इस ऑफर मे डाटा कम कर दिया गया लेकिन फिर भी यूजर्स को 31 मार्च 2017 तक अनलिमिटेड कॉल्स, 100 एसएमएस और 1 जीबी डाटा रोज मिलने लगा।

Isey Bhi Padhein


हैप्पी न्यू ऑफर के खत्म होने को लेकर अभी बातें शुरू ही हुई थी तभी जियो ने प्राइम ऑफर लांच कर दिया। इस ऑफर मे यूजर्स को 99 रूपये से रिचार्ज कराना था। इस ऑफर मे यूजर्स फ्री सुविधा का लाभ 31 मार्च 2018 तक उठा सकता है। इसके लिए सभी यूजर्स को 303 या उससे अधिक के रिचार्ज करना होगा। इस रिचार्ज पर 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड काल मिलेगा। 

अब जियो ने समर सरप्राइज ऑफर दिया है। बहुत लोगों को अभी भी ये नही मालूम होगा कि ये समर सरप्राइज ऑफर है क्या और इसे लेकर वो कंफ़्यूज भी होंगे। इस पोस्ट मे मै आपका कंफ़्यूजन दूर करने की कोशिश करूँगा।




➤ ज़ियो समर सरप्राइज ऑफर क्या है? 

➤ What is Jio Summer Surprise Offer?

31 मार्च 2017 को मुकेश अंबानी ने एक महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए बताया कि जियो के 10 करोड से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं जिनमे से 7 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने Jio Prime Membership ले लिया है। बचे हुए लोग भी प्राइम मेम्बरशिप ले सके, इसके लिए मि. अंबानी ने ज़ियो समर सरप्राईज ऑफर का ऐलान किया। 

➦ आइये जानते हैं इस ऐलान की कुछ खास बातें:- 




#1 जिन लोगों ने अभी तक जियो प्राइम की मेम्बरशिप नही लिया है वो लोग प्राइम मेम्बरशिप 15 अप्रैल तक ले सकते हैं, लेकिन आपको 99 रूपये के साथ में 303 का रिचार्ज करवाना जरुरी है।

#2 यदि किसी कस्टमर ने अभी केवल 99 का रिचार्ज करवाया हे तो उसे भी 15 अप्रैल तक 303 का रिचार्ज करवाना अनिवार्य है

#3 15 अप्रैल तक 99+303 का रिचार्ज करवाने पर उस कस्टमर को 30 जून तक फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगा, और कस्टमर द्वारा किया गया 303 का रिचार्ज 1 जुलाई से 28 दिनों के लिए एक्टीवेट हो जाएगा। 

एक लाइन मे कहा जाए तो "99 + 303 का रिचार्ज करवाने पर चार महीने यानि 1 अप्रैल से 28 जुलाई तक फ्री ऑफर (1 GB Data+ Unlimited Calls) का लाभ मिलेगा।" 

#4 जिन लोगों ने 31 मार्च तक 99+303 का Recharge करवा लिया था उन्हे भी इस ऑफर का लाभ मिलेगा, यानि 30 जून तक उन्हे भी रिचार्ज कराने की जरूरत नही पड़ेगी और उनके द्वारा कराया गया 303 रूपये या अधिक का रिचार्ज 1 जूलाई से Activate हो जायेगा जिसकी Validity 28 जूलाई तक होगी।




#5 15 अप्रैल तक जिस भी कस्टमर ने 99+303 का रिचार्ज नहीं डलवाया हे, उनके नंबर बंद कर दिए जाएंगे।

#6 जिस भी यूजर ने 303 या अन्य रिचार्ज 1 या 1 से अधिक डलवाये हैं, तो वो सभी 1 जुलाई के बाद से लागू होंगे।

#7 जिस भी कस्टमर ने 99 पर 149 का रिचार्ज कर लिया है, उन्हे भी जून तक फ्री ऑफर का लाभ लेने के लिए 15 अप्रैल तक 303 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा। 

फ्री ऑफर के बाद 1 जूलाई से उनका 303 रूपये वाला प्लान एक्टीवेट हो जाएगा जो 28 जुलाई तक चलेगा। 28 जूलाई के बाद 149 रूपये वाला प्लान एक्टीवेट हो जाएगा।

दोस्तों, जियो के Summer Membership Plan से संबंधित जो भी अपडेट आएगा, वो हम इस पोस्ट में अपडेट करते जाएंगे। हमारे सभी पोस्ट को अपने इनबॉक्स मे पढने के लिए हमे सब्सक्राईब जरूर करें। अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट या ई-मेल कर के जरूर बताएँ। धन्यवाद!!


Isey Bhi Padhein




loading...
Previous
Next Post »