Best Pay Per Download Websites for India

Best PPD Websites Earn Money Without Survey

दोस्तों, हम सभी चाहते हैं कि नौकरी के अलावा भी हमारे पास Extra Earnings का कोई स्त्रोत हो। अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है।

Make Money Series के अंतर्गत इस पोस्ट मे आज मैं आपको Pay Per Download (PPD) Sites के बारे मे बताउँगा। अभी तक आप अपने फाइल्स Google Drive, Drop Box और Mediafire जैसे Free Websites/Servers पर रखते है जहाँ से डाउनलोड करने पर आपको एक पैसा नही मिलता है और Storage भी लिमिटेड मिलता है।



वहीं कुछ ऐसे भी वेबसाईट है जो आपको फाइल अपलोड करने के साथ-साथ डाउनलोड करने पर पैसे भी देते हैं। चौंक गए न? ये बिल्कुल सच है और मैने कई ऐसे वेबसाईट से पैसे भी बनाए है। इस पोस्ट मे मै आपको उन्ही वेबसाईट्स के बारे मे बताउंगा जहाँ से आप भी Real पैसे कमा सकते हैं


Isey Bhi Padhein:- URL Shortener से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं


आइये सबसे पहले जानते हैं कि

➤ पे पर डाउनलोड क्या है?

➤ What is Pay Per Download(PPD)?


जब आपके द्वारा किसी वेबसाईट पर अपलोड की गई फाइल को कोई डाउनलोड करता है तो वो वेबसाईट आपको प्रत्येक डाउनलोड के पैसे देता है। इसे ही Pay Per Download कहते हैं।

हर वेबसाईट का अपना-अपना Payout Rate होता है और ये रेट Country के हिसाब से होता है यानि अमेरिका और यूरोपियन Countries के लिए ज्यादा रेट मिलता है वहीं India और एशियन Countries के लिए कम रेट मिलता है।

आइये जानते हैं इन्ही कुछ वेबसाईट्स के बारे में

Best PPD Sites Without Survey:-


  1. up07.me

  2. Best PPD Websites Earn Money Without Survey

    UP07 वेबसाईट मेरे पसंदीदा PPD साइट्स की लिस्ट में टॉप पर है। इसका कारण ये है कि ये वेबसाईट दूसरे वेबसाईट्स की तुलना में India के लिए ज्यादा रेट देती है।

    कुछ दिन पहले तक  UP07, India के लिए $4/1000 डाउनलोड का रेट दे रहा था यानि केवल India से 1000 डाउनलोड पर कम से कम $4, लेकिन अभी ये रेट घटकर $2/1000 हो गया है लेकिन फिर भी ये दुसरे साइट्स की तुलना में ज्यादा रेट दे रहा है।

    इसके अलावा ये वेबसाईट आपको 293 जीबी स्टोरेज भी देता है। इस वेबसाईट की एक ही प्रॉब्लम है और वो ये कि आपका फाइल अगर लगातार 10 दिन तक डाउनलोड न हो तो इसके Server से Remove हो जाती है।

    Best PPD Websites Earn Money Without Survey

  3. filescdn.com

  4. Best PPD Websites Earn Money Without Survey

    Filescdn भी एक बेहतरीन पीपीडी वेबसाईट है। ये India के लिए $1/1000 का रेट देता है और साथ ही अनलिमिटेड स्टोरेज भी देता है। अगर आपका फाइल अमेरिका से सबसे ज्यादा डाउनलोड होता है तो ये वेबसाईट आपके लिए ही है।

    अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये $20/1000 का रेट देता है लेकिन ये सिर्फ 50 MB तक के फाइल डाउनलोड करने पर ही पैसे देता है उससे ज्यादा के डाउनलोड पर नही। इसकी सबसे खास बात है कि यहाँ अपलोड की हुई फाइल कभी रिमूव नही होती है। 

    Best PPD Websites Earn Money Without Survey

  5. uploadocean.com

  6. Best PPD Websites Earn Money Without Survey

    अमेरिका के लिए $21/1000 का रेट देनेवाला ये वेबसाईट, इंडिया के लिए भी $2/1000 का रेट देता है। इसकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि ये बहुत कम स्टोरेज 10 जीबी देता है और इस पर मौजूद फाइल डाउनलोड नही होने पर 30 दिन के बाद रिमूव हो जाता है।

    Best PPD Websites Earn Money Without Survey

  7. userscloud.com

  8. Best PPD Websites Earn Money Without Survey

    अगर आपके पास अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से अच्छा ट्रैफिक आता है तो Userscloud आपके लिए बहुत वेबसाईट है। ये अमेरिका के लिए $15/1000 का रेट देता है जबकि India के लिए इसका रेट बहुत कम है।

    ये अनलिमिटेड स्टोरेज देता है लेकिन डाउनलोड नही होने पर 500 एमबी से बड़ी फाइल को 30 दिन बाद रिमूव कर देता है।

    Best PPD Websites Earn Money Without Survey

  9. uploads.to

  10. Best PPD Websites Earn Money Without Survey

    ये वेबसाईट India के लिए भी बेहतरीन रेट देती है। India के लिए इसका रेट $1.5/1000 है वहीं अमेरिका के लिए ये $17/1000 का रेट देती है।

    इसके अलावा ये अनलिमिटेड स्टोरेज भी देता है। इस पर मौजूद फाइल 30 दिन तक डाउनलोड नही होने पर रिमूव हो जाता है।

    Best PPD Websites Earn Money Without Survey

  11. uploadkadeh.com

  12. Best PPD Websites Earn Money Without Survey

    ये वेबसाईट भी India के लिए $0.7/1000 का रेट देता है। ये 100 GB स्टोरेज देता है। इस पर अपलोड फाइल रिमूव होने के बारे मे कोई जानकारी नही हैं।

    Best PPD Websites Earn Money Without Survey

  13. uploadx.link

  14. Best PPD Websites Earn Money Without Survey

    ये वेबसाईट India के लिए बहुत कम $0.5/1000 का रेट देता है लेकिन साथ मे अनलिमिटेड स्टोरेज भी देता है। 30 दिन तक डाउनलोड नही होने पर इस पर अपलोड फाइल खुद ही रिमूव हो जाते हैं। 

    Best PPD Websites Earn Money Without Survey



➤ Pay Per Download कैसे काम करता है?

➤ How Does Pay Per Download Work?

  1. सबसे पहले आपको ऊपर दिये गए किसी भी वेबसाईट पर जाकर अपनी आईडी बनानी होगी।
  2. फिर आप उस वेबसाईट पर Login कर के अपलोड में जाइये और अपनी फाईल अपलोड करिये।
  3. फाइल अपलोड हो जाने के बाद आपको एक लिंक मिलेगा। 
  4. लिंक को आप अपने फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प, ब्लॉग और वेबसाईट पर शेयर करिये।
  5. जितना ज्यादा डाउनलोड होगा उतना ज्यादा आपका रेवेन्यू बढेगा।
  6. लेकिन भूल कर भी खुद से डाउनलोड मत करियेगा नही तो ये वेबसाईट ट्रैकिंग सिस्टम के जरिये ये पता लगा लेगा और फिर आपकी आईडी बैन भी हो जाएगी।
  7. ऊपर बताए गए सभी वेबसाईट Paypal से पेमेन्ट करते हैं। Paypal पर अपना अकाउंट बनाने के लिये यहाँ क्लिक करें।

उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। अगर आपको भी किसी ऐसे साइट के बारे में पता हो तो हमे जरूर बताइयेगा। अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट या ई-मेल कर के जरूर बताइयेगा। हमारे पोस्ट को अपने इनबॉक्स में पढने के लिए हमें सब्सक्राईब जरूर करें। धन्यवाद!!

Isey Bhi Padhein




loading...
Previous
Next Post »