व्हाट्सएप्प स्टेटस लिख कर कमाएं Real Money

Whatsapp Status Earn Money

दोस्तों, अक्सर आपने सुना होगा या नेट पर पढा भी होगा कि Whatsapp से पैसे कमाएँ और जब आप उस लिंक को ओपन करते होंगे तो पता चलता होगा कि आपको लिंक कॉपी-पेस्ट करने या अपने प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए कहा गया है लेकिन आज मैं आपको व्हाट्सएप्प से Real Money कमाने के तरीके बताउंगा। 



आप सभी व्हाट्सएप्प तो चलाते ही होंगे और व्हाट्सएप्प पर अपना स्टेटस भी अपडेट करते होंगे। अगर मै आपसे कहूँ कि Whatsapp Status लिखने के आपको पैसे मिलेंगे तो आपका रिएक्शन क्या होगा?

आप सोचेंगे कि मैं आपको बेवकूफ बना रहा हूँ और आप मेरा विश्वास नही करेंगे। लेकिन मै यहाँ आपको बताना चाहूँगा कि ये 100% सच है। आप व्हाट्सएप्प स्टेटस लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं।



इसे भी पढ़ें:- मोबाईल फ़ोन खरीदते हीं करें ये काम, नही तो उठाना पड़ सकता है नुकसान


अभी कुछ दिन पहले व्हाट्सएप्प ने Text Status का ऑप्शन हटा दिया था लेकिन अब फिर से टेक्स्ट स्टेटस ऑप्शन की सुविधा दे दिया है। ऐसे में आपके पास WhatsApp Status लिख कर पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका है।



➤ कैसे कमाएँ व्हाट्सएप्प से पैसे

➤ How to Earn Money form Whatsapp

आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाईट के बारे में बताउँगा जो आपको व्हाट्सएप्प स्टेटस लिखने के रियल पैसे देती है। उस वेबसाईट का नाम है WhatsStatus
Whatsapp Status Earn Money

आपको सिर्फ इतना करना है कि आप उस वेबसाईट पर जाइए, वहाँ अकाउंट बनाइए, स्टेटस लिखिए और सबमिट कर दीजिए। Status Approve होते ही आपके पैसे आपके अकाउंट में जूड़ जाएंगे।

1 से लेकर 200 स्टेटस लिखने पर आपको प्रति स्टेटस 1 रूपये मिलेंगे लेकिन 200 से ऊपर जाते हीं प्रत्येक स्टेटस के 2 रूपये मिलने लगेंगे। ये सभी स्टेटस पूरी तरह से आपके खुद के बनाए हुए होने चाहिए, नेट से किसी वेबसाईट से कॉपी नही होने चाहिए।

नीचे दिए गए इमेज में आप देख सकते हैं कि ये वेबसाईट पूरी तरह से Genuine है और पेमेंट भी देती है 
Whatsapp Status Earn Money

WhatsStatus के सपोर्टिंग स्टाफ आपके प्रत्येक स्टेटस को Manually चेक करते हैं और पूरी तरह से Original पाए जाने पर ही उसे Approve करते हैं।

आप अपना स्टैटस English और Hinglish (yaani font English lekin bhasa Hindi) मे लिख सकते हैं लेकिन हिन्दी मे नही।
Whatsapp Status Earn Money

➤ व्हाट्स स्टेटस वेबसाईट पर अकाउंट कैसे बनाएं?

➤ How to Create Account on Whatsstatus?



Step#01 सबसे पहले आप www.whatsstatus.com पर क्लिक/टच कर के वेबसाईट पर जाएं और Submit Status पर क्लिक करें।

Whatsapp Status Earn Money

Step#02 अब आपके सामने Create Account का पेज खुलेगा उसमे आप नीचे दिये गए डिटेल भरिये और साइन अप पर क्लिक कर दीजिए। 

Whatsapp Status Earn Money
  1. अपना नाम टाइप करें।
  2. अपना ई-मेल आईडी डालें।
  3. अपना फोन नम्बर डालें।
  4. अपना पासवर्ड सेट करें। पासवर्ड ऐसा हो जो आसानी से आपको याद रहे।
  5. अपना Date Of Birth सेलेक्ट करें।
  6. अपना देश सेलेक्ट करें।
  7. Terms & Conditions पढ कर आई एग्री को चेक (✔) करें।
  8. Sign Me Up पर क्लिक करें


Step#03 साइन अप पर क्लिक करते हीं आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपसे ई-मेल कन्फर्म करने को कहा जाएगा। अब आप अपने ब्राउजर मे एक नया टैब खोलिए और उसमे अपना ई-मेल आईडी ओपन करिये। आपको एक ई-मेल आया होगा, अगर ई-मेल नही दिख रहा तो SPAM Folder जरूर चेक करें। हो सकता है वो मेल वहाँ चला गया हो।

Whatsapp Status Earn Money

Step#04 अब अपना ई-मेल ओपन करिये और उसमे दिये गए लिंक पर क्लिक कर दीजिए। आपका ई-मेल Verify हो चुका है। अब आप होम पेज पर जाकर Login करिये।

Whatsapp Status Earn Money

Step#05 Login करते ही आपके सामने Dashboard खुल जाएगा। वहाँ आपको Add Status पर क्लिक करना है। जिस कैटेगरी (जैसे Love, Funny, Angry) में आपको स्टेटस लिखना है वो कैटेगरी सेलेक्ट करिये। स्टेटस टाईप करिये और Add पर क्लिक कर दिजिए।

Whatsapp Status Earn Money

Step#06 आपका स्टेटस Approve होते ही आपके पैसे आपके अकाउंट में Add हो जाएंगे। अपना बैलेंस चेक करने के लिए आप Earnings मे जाइए।



इसे भी पढ़ें:- URL Shortener Se Online Paise Kaise Kamaye


Step#07 प्रोफाइल सेक्शन मे जाकर अपना बैंक अकाउंट अपडेट कर दीजिए। जैसे ही आपकी Earnings 100 रूपये हो जाएगी तो आपको Request करने पर पैसे आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर हो जाएंगे।



अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मै यही कहूँगा कि आपको एक्स्ट्रा पैसे कमाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए इसके अलावा इस काम में आपकी Creativity भी दिखेगी

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। कोई भी सवाल और सुझाव हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएँ। हमारे सभी पोस्ट पढने के लिए हमे सब्सक्राईब और Follow करना न भूलें। धन्यवाद!!

Isey Bhi Padhein




loading...
Previous
Next Post »